रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमारजमुई फ़रियत्ताडीह गांव स्थित तालाब में डूबने के दौरान चाचा और भतीजा की हुई मौत, सदर अस्पताल में शव हुआ पोस्टमार्टम
जमुई फ़रियत्ताडीह गांव स्थित तालाब में डूबने के दौरान चाचा और भतीजा की हुई मौत, सदर अस्पताल में शव हुआ पोस्टमार्टम
जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फ़रियत्ताडीह गांव स्थित तालाब में नहाने के दौरान बलदेव दास के पुत्र अरविंद दास और उनके भतीजा रामदेव दास के पुत्र सचिन कुमार की मौत हो गई।घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजन द्वारा दोनों चाचा- भतीजा के शव को तालाब से निकाला गया और घटना की जानकारी बीचकोड़बा थाना की पुलिस को दी गई।।।।। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल लाया गया, जहां रात ज्यादा होने की वजह से जिलाधिकारी राकेश कुमार के आदेश के बाद दोनों के शव बका पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।उसके बाद बुधवार की पहले सुबह परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल से रवाना हो गए।बताया जाता है कि गांव स्थित तालाब में अरविंद दास अपने भतीजा सचिन कुमार के साथ तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों डूब गए। लेकिन किसी ने दोनो को डूबते हुए नहीं देखा तालाब के किनारे सचिन कुमार के रखे कपड़े से लोगों को तालाब में डूबने की जानकारी हुई उसके बाद दोनों को तालाब से निकाला गया। चाचा- भतीजा की एक साथ मौत के बाद पूरे परिवार के साथ-साथ गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं
वाइट -मृतक का चचेरा भाई