रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में बुधवार को शौचालय की टंकी सफाई करने के दौरान तीन लोग बेहोश हो गए ।उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद संजय साव को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक कुमार और नंदन लाल मांझी की बेहोशी अवस्था में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि संजय साव अपने घर के शौचालय की टंकी सफाई करने के लिए अपने पुत्र दीपक कुमार और गांव के ही नंदन लाल मांझी के साथ टंकी के अंदर घुसा था।बताया जाता है कि टंकी में गैस भरे होने की वजह से अचानक तीनों बेहोश हो गए। उसके बाद सदर अस्पताल में संजय साव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।फिलहाल दीपक कुमार और नंदन लाल मांझी की भी हालत गंभीर बनी हुई है।सदर अस्पताल में देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।
वाइट –दिपक कुमार