सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ की होगी जांच दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई – सांसद राजेश वर्मा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद पहुंचे सांसद राजेश वर्मा ने वानावर के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के पास हुई भगदड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा क्या व्यवस्था की गई थी इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जांच में जो भी प्रशासनिक कमी पी जाएगी उसपर सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। लोजपा आर की टीम मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढॉंढस बंधाया । सॉंसद में कहा कि बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर के समीप घटी घटना दुखद है। मृतक के परिजन के साथ पूरा लोजपा आर संगठन के लोग खड़े हैं। उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद भी किया गया है। लोजपा आर एक रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इस मौके पर सॉंसद ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी जिस तरह से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के संबंध में चुप्पी साधे हुए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि बांग्लादेशी को संरक्षण देना चाहती है। जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है वह किसी भी तरह से उचित नहीं है ।हम बांग्लादेश के सरकार से मांग करते हैं की बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा दी जाए। सांसद राजेश वर्मा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुए भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर लोजपा आर के जिला अध्यक्ष कुंदन शर्मा समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाईट राजेश वर्मा सांसद लोजपा आर।

Leave a Comment

और पढ़ें