रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार
पटना
पटना में स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज राजकीय समारोह का पूर्व अभयास पूरी कर ली गई है पटना कि आयुक्त कुमार रवि ने इसकी आज जायजा लिया और उन्होंने कहा 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री झंडा तोलन में शामिल होंगे इसमें 12 विभाग की झांकियां निकाली जाएगी सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं ।
आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि समेत कई आला अधिकारीयों ने समारोह स्थल का लिया जायजा!
वही पटना आईजी गरिमा मलिक ने बताया 15 अगस्त राजकीय समारोह को लेकर जिले में सुरक्षा की काफी एतिहात बरती जा रही है पटना जंक्शन बस स्टैंड और सभी संवेदन शील जगहों पर विशेष बल तैनात किए गए है।
बाइट:-गरिमा मल्लिक
आईजी पटना