:- न्यूज़ डेस्क
ब्रेकिंग नालंदा।
पंखे से लटकर युवक ने किया आत्महत्या।पांच माह पूर्व हुई थी युवक की शादी।घटना का कारण स्पष्ट नहीं।हरनौत थाना क्षेत्र के मिरदाहाचक की घटना।ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
हरनौत थाना क्षेत्र मीरदाहाचक गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मीरदाहाचक गांव के सुनील चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में ग्रामीण बलराम पासवान ने बताया कि मृतक युवक के घर के पास एक मोटरसाइकिल लगा हुआ था। सुबह में मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा तो अंदर से दरवाजा लगा हुआ था। काफी देर तक आवाज लगाने पर अंदर से कुछ आवाज नहीं आया उसके बाद पड़ोसी ने छत के सहारे घर में घुसा तो देखा कि सीलिंग फैन में युवक लटका हुआ है। युवक की शादी 5 माह पूर्व में हुई थी। पत्नी अपने मायके में कुछ दिन पहले चली गई थी। घर में युवक अकेला था। घटना के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिए।
बाइट।ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा