रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत का है मामला
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित फुलहर पंचायत में बन रहे नाला निर्माण कार्य मे स्थानीय लोगों ने अनियमिता बरतने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि फुलहर पंचयत के वार्ड नंबर 05 में उपेंद्र मुखिया के घर से भोगी राय के घर तक नाला निर्माण किया जा रहा है। जिस निर्माण कार्य में काफी घटिया सामग्री का इस्तमाल हो रहा है। वही कार्य स्थल पर बिना कार्य योजना का बोर्ड लगाए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इतना ही नही नाला निर्माण में तीन नंबर का ईट का इस्तेमाल, घटिया सीमेंट, मिट्टी युक्त बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मे स्थानीय नेता संवेदक के साथ मिलकर सरकारी राशि के बंदरबांट में लगे हुए हैं। शिकायत करने पर भी अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे है। संवेदक कुछ स्थानीय नेता व बिचौलिओ को खर्चा मेल में लेकर मनमाने ढंग से नाला निर्माण कार्य कर रहा है। वही निर्माण पर आरोप लगाने वाले भूषण कुमार सिंह, भूला मुखिया सहित दर्जनों लोगों ने नाला निर्माण में बरती जा रही बड़े पैमाने पर
अनियमिता को लेकर पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद कारवाई की मांग की है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने को लेकर ठेकेदार के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकारी योजना में हर जगह कुछ ना कुछ गड़बड़ी होता ही है। ऊपर से लेकर नीचे तक को देखना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने डीएम मधुबनी अरविंद कुमार से स्वयं जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ रवि शंकर पटेल से बात करने पर उन्होंने ने बताया टेक्निकल विभाग को जांच के लिए भेज दिया गया है।दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, किसी भी सूरत में ग़लत कार्य करने वाले को बक्शा नहीं जायेगा।




