रिपोर्ट-विक्रम कुमार/खगड़िया
खगड़िया, 9 अगस्त 2024: खगड़िया के माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा ने आज संसद में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए सरकार से अपने लोकसभा क्षेत्र के वृद्ध एवं दिव्यांगजनो के पेंशन में वृद्धि की माँग की। श्री वर्मा ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वर्तमान में दी जा रही पेंशन को अपर्याप्त बताते हुए, इसे कम से कम ₹1000 प्रति माह करने का आग्रह किया।
सांसद वर्मा ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं सरकार का ध्यान देश की एक बड़ी संख्या, जो वृद्ध एवं दिव्यांगजन नागरिकों की है, उसकी ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। वर्तमान में सरकार के द्वारा वृद्ध एवं दिव्यांग नागरिकों को मात्र ₹200 से ₹500 तक पेंशन के रूप में प्रदान किए जाते हैं। मेरे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र और बिहार में वृद्ध नागरिकों को मात्र ₹400 की पेंशन दी जाती है, जोकि वर्तमान समय में बेहद अपर्याप्त है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मामूली पेंशन राशि से वृद्ध नागरिक अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों की पेंशन राशि का अधिकांश हिस्सा दवाइयों और अन्य स्वास्थ्य-संबंधी जरूरतों पर खर्च हो जाता है, जिससे उनकी अन्य जरूरतें अधूरी रह जाती हैं। यह अत्यंत आवश्यक है कि पेंशन राशि को बढ़ाया जाए ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
श्री वर्मा ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस गंभीर समस्या पर ध्यान दे और तत्काल प्रभाव से वृद्धा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर कम से कम ₹1000 प्रति माह किया जाए। यह न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा, बल्कि उन्हें समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर भी प्रदान करेगा।
सांसद वर्मा ने यह भी बताया कि उनके खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृद्ध और दिव्यांगजन नागरिक इस पेंशन पर निर्भर हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनका भी ध्यान रखें। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह इस दिशा में त्वरित कदम उठाए और पेंशन राशि में वृद्धि करे।
माननीय सांसद ने अंत में कहा कि वे इस मुद्दे को तब तक उठाते रहेंगे जब तक कि सरकार वृद्ध और दिव्यांग नागरिकों के पेंशन में पर्याप्त वृद्धि नहीं करती। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस संवेदनशील मुद्दे पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगी।




