अपनी मांगो के समर्थन में सैकड़ों एएनएम ने किया डीएम ऑफिस तक विरोध मार्च!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद
बिहार राज्यअराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट से संबंध इकाई संगठन बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा पटना के आवाहन पर 9 अगस्त 2024 क्रांति दिवस के अवसर पर अरवल मोड जहानाबाद से सैकड़ो की संख्या में ए एन एम सरकार विरोधी एवं अपने मांग के समर्थन में नारा लगाते हुए डीएम ऑफिस तक पहुंचे एवं प्रदर्शनोंप्रांत मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के नाम से संबोधित मांग पत्र समाहरणालय कार्यालय अधीक्षक जहानाबाद को सोपा गया प्रदर्शन उपरांत कारगिल चौक पर एक सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कर्मचारी मजदूर किसान विरोधी एवं कारपोरेट पूंजीपतियों की पछधर है नीतीश सरकार निजीकरण ,स्थाई कार्यों में टीका आउटसोर्सिंग प्रथा पर रोक लगाने, ओ, पी एस लागू करने स्कीम वर्कर यथा आशा रसोईया आंगनबाड़ी ममता आदि को भी भुखमरी की मजदूरी पर खटाना बंद करें संविदा पर कार्य कर रहे एएनएम नेताओं ने कहा कि ए एन एम कर्मियों के लिए लागू एफ आर ए एस से उपस्थित संबंधी भेदभावपूर्ण अव्यावहारिक अमानवीय एवं अनुचित आदेश वापस लिया जाए, समान काम का समान वेतन दिया जाए ,4 माह का बकाया मानदेय भुगतान किया जाए, स्वास्थ्य उप केंद्रों पर जरूरी जन सुविधा यथा शौचालय पेयजल बिजली की व्यवस्था किया जाए,ऑनलाइन कार्य प्रतिवेदन परेशन हेतु इंटरनेट पैकेज की राशि प्रदान किया जाए ।सभी एएनएम की सेवा नियमित किया जाए एवं एच्छीक स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किया जाए ।नेताओं ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहां की आंदोलनरत कर्मचारी से राज्य सरकार वार्ता करें इन संविदा कर्मियों के मांगों की अगर पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी तीखा और धारदार किया जाएगा ।सभा को संबोधित करने वाले नेताओं में चांदनी कुमारी ,गायत्री कुमारी ,नीरज कुमारी आदि थी।

Join us on:

Leave a Comment