रिपोर्टर — मुकेश कुमार
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहवाड़ा गांव के चुन्नू पासवान की पत्नी अपनी चार वर्षीय पुत्री को साथ लेकर बधार में भैंस चरा रही थी। जहां चंद पलों में आंख ओझल होते ही बच्ची धौंस नदी के लबालब भरे पानी में जा गिरी।
महिला बच्ची के गिरते ही जोर जोर से चिल्लाने लगी। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तक स्थानीय ग्रामीण पहंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने नदी की पानी में बच्ची की काफी खोजबीन किया। लेकिन डूबे बच्ची का कोई अता पता नहीं मिल पाया।
दर्दनाक घटना कि जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया। लोगों ने घटना की सूचना साहरघाट थाना पुलिस एवं अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ धौंस नदी किनारे पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए। लेकिन शाम काफी हो चुकी थी और अंधेरा होने के कारण बच्ची की तलाश रोकनी पड़ी। सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाए जाने की बात कही गई।
हालाकि सोबरौली गांव में उप प्रमुख दीपक कुमार सिंह मल्लाहों को लेकर नदी में लगे महाजाल के पास पहुंचकर खोजबीन शुरू करवाए।
बताते चले कि नेपाल में हो रहे बारिश के कारण एक बार फिर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा। जिस के पानी मे गुरुवार की शाम बच्ची डूब गई।
इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि बच्ची के डूबने के बाद तलाश की जा रही है। पुलिस दुख की खरीद में परिजन के साथ है। हर परिस्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी निलेश कुमार ने कहा है कि बच्ची के डूबने की सूचना मिली है। एसडीआरएफ की टीम को सूचित कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य को लेकर व्यवस्था किया जा रहा है।




