राजपूत करणी सेना जहानाबाद के अध्यक्ष बने बिन्नी सिंह!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 4 अगस्त को आईएमए हॉल पटना मे आयोजित की गई। जिसमे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमे जिला जहानाबाद ग्राम दौलतपुर के निवासी बिन्नी सिंह को जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। बिन्नी सिंह ने कहा की क्षत्रिय समाज हमेशा त्याग,बलिदान और समर्पण के लिए जाना जाता है और साथ मे ये भी कहा मै अपने समाज के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और सब को एक साथ एक जुट लेकर चलूँगा। इस पहचान को करणी सेना सदैव याद रखेगी।
इस कार्यकर्म मे अनुरोध सिंह,रजनीश सिंह,नन्हे सिंह,केशव सिंह,जितेंद्र नीरज सिंह,डब्लू सिंह,आभास सिंह,आयुष सिंह राजपूत एवं समस्त करणी सेना के प्रमुख सैनिक उपस्थित रहें।

Join us on:

Leave a Comment