पंकज कुमार जहानाबाद ।
पटना गया रेल खंड के नियाज़ीपुर हॉल्ट के समीप बड़ी ट्रेन हादसा होते-होते बच गई ।आसपास के लोग ने ओवरहेड तार से पेड़ के टकराने की सूचना पास के गुमटी मैन को दिया इसके बाद गुमटी मैंन ट्रेन को रोका ।बताया जाता है कि पटना से गया की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन तेज रफ्तार से नियाज़ीपुर हॉल्ट पार करने की स्थिति में थी इस दौरान रेलवे ट्रैक के समीप स्थित पेड़ रेलवे ओवरहेड तार जो 25000 वोल्ट का गुजरती है उससे टकरा रही थी और आवाज कर रही थी। इसकी सूचना पास के गुमटी मैन को आसपास के लोगों ने दिया ।इसके बाद आसपास के लोगों ने टॉर्च में लाल गमछी बांधकर गया की ओर जा रहे मेमो पैसेंजर ट्रेन को नियाज़ीपुर हाल्ट पर रुकवाया अगर ट्रेन पास करती तो बड़ी हादसा हो सकती थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जो हालात पैदा हुआ था उस समय हम लोगों को लग रहा था कि अब क्या करें ।ओवरहेड वायर के पास पेड़ से चिंगारी निकल रही थी और आवाज हो रही थी इस दौरान हम लोग पास के गुमटी मैन को रविंद्र कुमार जो नाम है उनको सूचना दिया इसके बाद हम लोग टॉर्च में लाल गमछी लपेटकर गया की ओर जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन को रुकवाया पेड से टकराने के बाद ओवरहेड वायर पर पेड़ गिर गई। जिससे पिछले लगभग 4 घंटे से रेल परिचालन बाधित है इस घटना की सूचना पाकर आरपीएफ के अलावे रेलवे टेक्नीशियन की टीम ओवरहेड वायर मरम्मत करने के लिए पहुंच गई है ओवरहेड वायर की मरम्मत का कार्य जारी है इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव का कहना है कि ओवरहेड वायर जो नियाज़ीपुर हॉल्ट के पास है वह पेड़ से टकरा रही थी इस दौरान ओवरहेड वायर पर पेड़ गिर गया ।जिसके कारण यह घटना टल गई है आसपास के लोग काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को रुकवाया है उन्होंने बताया कि ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से करने के लिए रेल प्रशासन लगी हुई है जब ओवरहेड वायर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और कंप्लीट होगा तो रेलवे परिचालन प्रारंभ कर दी जाएगी।
वाईट प्रत्यक्ष दर्शी बाइट आरपीफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव




