संवाददाता :- विकास कुमार
फर्जी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन।
फर्जी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन। साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही जी जहाँ आज फर्जी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट मामले का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन।फर्जी लूट कांड में शामिल दो कर्मी को लूट की राशि के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।आज साइबर डीएसपी अजित कुमार ने सदर थाने में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को जिले के बनगांव थानां अध्य्क्ष को सूचना प्राप्त हुई थी कि बनगांव थानां अंतर्गत मुरली बसन्तपुर बलहा रोड के पास एक फाइनेंस कर्मी डेविड कुमार के द्वारा सूचना दिया गया की नरियार गांव से 79650 रुपया कलेक्शन कर मुरली बसंतपुर की ओर आ रहे थे जहाँ रास्ते में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 79650 रुपया लूट लिया।जिसको लेकर बनगांव थानां में मामला दर्ज कर लिया गया था।
BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।




