प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचकर किया प्रदर्शन!
बेगूसराय में जिला समाचार पत्र विक्रेता हॉकर संघ पिछले 4 दिनों से हड़ताल पर हैं। हॉकर संघ की हड़ताल की वजह से शहर में विभिन्न अखबारों का वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। हॉकर संघ की मांग है कि अखबार प्रबंधन के द्वारा प्रति अखबार 25 पैसे कमीशन में बढ़ोतरी की जाए, इसको लेकर आज दर्जनों हॉकरों ने शहर के रेलवे माल गोदाम से डीएम ऑफिस तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम ऑफिस पर हॉकर ने नारेबाजी भी की । इन लोगों का आरोप है कि पिछले 20 साल से एक ही रेट पर अखबारों का वितरण कराया जा रहा है लोगों की सिर्फ 25 पैसे प्रति अखबार कमीशन बढ़ाने की मांग है लेकिन वह भी अखबार प्रबंधन नहीं मान रहीं है। हॉकरों ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती है। बारिश गर्मी ठंड के मौसमों में हॉकर घर-घर अखबर पहुंचाने का काम करती है लेकिन सुविधा के नाम पर प्रबंधन के द्वारा कुछ नहीं दिया जा रहा है।