Search
Close this search box.

जातीय जनगणना पर गरमाने लगी बिहार की सियासत, भागलपुर पहुंचे मंत्री ने भी की इसकी वकालत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा भागलपुर

जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार की सियासत लगातार गरमाती जा रही है! राष्ट्रीय जनता दल के बाद एनडीए में भाजपा के सहयोगी जदयू भी जातीय आंकड़े भी जुटाए जाने पर अड़ गई है! दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भी इसकी वकालत की है! उन्होंने कहा किसी भी योजना को बनाने का आधार जनसंख्या ही होती है! इसलिए जनगणना के दौरान विभिन्न जातियों के लोगों की संख्या का भी खुलासा किया जाना चाहिए! मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है! सरकार सभी वर्ग के लोगों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य में कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ किसान और जरूरतमंदों को मिल रहा है! वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें विरासत में सत्ता मिली है उनका आम जनता से क्या लेना देना है! उन्होंने सरकार की उपलब्ध्यां गिनाते हुए कहा ग्रामीण इलाकों में मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है! प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव मौजूद थे.

Leave a Comment

और पढ़ें