Search
Close this search box.

मंदिर के दहलीज पर पुजारी ने महिला को पीटा,वीडियो हुआ वायरल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दरभंगा ब्यूरो धर्मेंद्र पांडे की रिपोर्ट!

, पिटाई का वीडियो हुआ वाइरल तो मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुजारी को काम से किया अलग!

मंदिर कमेटी करेगी पूरी घटना की जांच, दरभंगा के प्रसिद्ध माँ श्यामा मंदिर परिसर की घटना!

दरभंगा के राज परिसर में अवस्थित प्रसिद्ध माँ श्यामा मंदिर के दहलीज पर मंदिर के ही पुजारी ने एक महिला भक्त को बाल पकड़ कर पिटाई कर दी । पुजारी के द्वारा पिटाई का वीडीयो किसी ने बना लिया और अब वह वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा । पुजारी की करतूत जैसे ही सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ मंदिर प्रबंधन ने पिटाई करनेवाले पुजारी को तत्काल काम से अलग कर दिया है । हांलाकि महिला के तरफ से खबर लिखे जाने तक कही कोई शिकायत नहीं आई है और ना ही महिला की अब तक पहचान हो पाई है ।

बताया जाता है कि घटना दो दिन पहले की है पीड़ित महिला मंदिर की सीढ़ी पर चढ़ कर मंदिर के अंदर जाकर माँ श्यामा माई की पूजा करने की जिद पर अड़ी थी लेकिन कोविड गाईड लाइन के कारण मंदिर का द्वार आम लोगो के लिए बंद था, महिला मंदिर के बंद द्वार खोलने की जिद पर अड़ी थी लेकिन किसी के द्वारा मंदिर के द्वार नही खोलने के कारण महिला ने बंद द्वार को जबरन खुद खोलने का प्रयास किया जिस कारण मंदिर के पुजारी ने इसका विरोध किया लेकिन इस विरोध में मंदिर के पुजारी ने अपना आपा खो दिया और महिला भक्त को सरेआम बाल पकड़कर न सिर्फ सर को इधर उधर मरोड़ने लगा बल्कि महिला की पिटाई भी कर दी और अंततः महिला को अंदर प्रवेश नही करने दिया । लेकिन पूरे घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

वही इस वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचन्द्र राय ने कहा कि किसी भी महिला के साथ ऐसा सलूक करना कदापी उचित नही है । प्रबंधक ने मीडिया से कहा कि पुजारी ने बताया है कि वो महिला विछिप्त थी। तत्काल आरोपी पुजारी को काम से अलग कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच अब मंदिर कमिटी करेगी इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा ।

इस वायरल वीडियो की पुष्टि शंखनाद नहीं करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें