Search
Close this search box.

किशनगंज सदर प्रखंड के चकला गांव में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोर्स पीआईबी

विशेष जागरूकता अभियान का उद्घाटन किशनगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री परवेज आलम द्वारा किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई तथा दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित मुफ्त कोविड जांच शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच की गई, सभी के परिणाम निगेटिव पाए गए.

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री परवेज आलम ने स्तनपान सप्ताह के महत्व पर बल देते हुए आम जनता से जागरूक रहने की अपील की।

किशनगंज की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता दयाल ने बताया कि बच्चे को जन्म से 6 माह तक केवल माँ का दूध ही पिलाया जाना चाहिए। इसमें कोई परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लें।

एफओबी,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिले में विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के लाभों के बारे में जागरुक किया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्रालय की ओर से ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण करते हुए कोविड प्रोटोकॉल अपनाने की अपील की गई।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राजा आलम ने कहा कि स्तनपान सप्ताह के माध्यम से भारत सरकार दूर-दराज के लोगों तक स्तनपान एवं पोषण का संदेश पहुँचा रही हैं।

कार्यक्रम में जीविका के संचार प्रमुख सुमन कुमार ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनता के बीच हेल्दी बेबी शो तथा स्तनपान के संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।

जिले के राष्ट्रीय पोषण समन्वयक मंजूर आलम ने आम जनता को पोषण के बारे में बताया।

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ. सादिक अख्तर, पिंकी कुमारी तथा रिज़वान अनवर शामिल थे। मुफ्त कोविड जांच टीम में में मो. मुख्तार व संजीव कुमार गुप्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सुचेता शर्मा, शहरी बेगम, मरियम अख्तरी, प्रेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी, पोषण मिशन के प्रतिनिधि आशीष पोद्दार के साथ- साथ जीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

और पढ़ें