शिथिलता बरतने वाले अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई -मंत्री जनक राम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर पहुँचें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम चमार जिन्होंने अतिथि गृह में विभागीय बैठक की उसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पूर्वर्ती सरकारों पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि NDA की सरकार में विकास मित्रों को 3000 हजार से आज 25 हजार मिल रहा है यह सब NDA की देन है, इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति महिलाओं और बेटियों पर हो रहे सवाल के मुद्दे पर कहा कि जो अत्याचार कर रहा है उसके खिलाफ FIR हो रही है और कारवाई भी हो रही है , इसके साथ ही जो अधिकारी पदाधिकारी कारवाई करने में शिथिलता बरतेंगे उन पर भी कारवाई होगी

बाइट :- जनक राम चमार मंत्री बिहार सरकार

Leave a Comment

और पढ़ें

07:29