पूर्व बिधायक पुत्र को गोली मारकर किया जख्मी!

SHARE:

धीरज शर्मा भागलपुर

भागलपूर कटोरिया बिधानसभा के पूर्व बिधायक भोला यादव के पुत्र प्रफुल्ल कुमार उर्फ़ पप्पू यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी l घटना उस समय हुई ज़ब रबिबार की रात बौसी थाना के मवाबरन गाँव से अपने आवास बौसी लौट रहे थे रास्ते मे जबरा गाँव में घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया l स्थानीय लोगो ने उसे बौंसी अस्पताल लाया जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है की स्थिति बहुत नाजुक है गोली जो अभी तक फंसी हुई है उसे नहीं निकाला गया है। घटना के बाद बौसी पुलिस मौक़े पर पहुंची और जाँच मे जुट गयी हैं l स्थानीय लोगो ने बताया की पप्पू यादव इस बार पंचायत चुनाव लड़ने वाले थे l पुलिस सभी बिंदु पर जाँच कर रही हैं l

Join us on:

Leave a Comment