:- रागिनी शर्मा!
हाथीदह थाना क्षेत्र के औंटा गांव में गंगा स्नान के दौरान 1 सप्ताह पहले डूबी अनिता कुमारी का शव मराँची गंगा घाट से बरामद कर लिया गया है, शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है लेकिन कपड़ों से इसकी पहचान कर ली गई है, परिजनों ने कपड़े से शव को पहचानने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह पहले अपने भाई को बचाने के चक्कर में अनीता गंगा नदी में डूब कर अपने भाई को तो बचा ली लेकिन खुद गंगा नदी में बहती चली गई स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गई थी लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था वही 1 सप्ताह के बाद हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर और मराँची थानाध्यक्ष अनिल कुमार के प्रयास से गंगा में तैरते क्षत विक्षत शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं अनीता के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। अनीता लखीसराय जिले के रामटोला बालू पर के हुलास राम की पुत्री थी जो अपने रिश्तेदार के घर गंगा स्नान करने सपरिवार आई थी, इसी दौरान भाई को डूबने से बचा ली और खुद गंगा में समा गई थी।