चाहे कितने ही बड़े कद्दावर लोग क्यों न हों वह बचेंगे नहीं, नीट मामले पर बोले श्रवण कुमार!

SHARE:

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार देर रात भागलपुर पहुँचे जहां सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने जोड़दार स्वागत किया। यहां उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है कहा कि इसमें गड़बड़ी हुई है और गड़बड़ी करने वालों की पहचान भी हो गयी है इसपर कड़ी कार्रवाई भी होगी। गड़बड़ी करने वाला कोई भी हो कितना भी बड़ा कद्दावर इसमें क्यों न हो कोई नहीं बचेगा। जाँच हो रही लोग पकड़े भी जा रहे हैं। दोषी कौन है यह जाँच हो रही है सामने आएगा कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति या उनके साथ रहने वाले क्यों न हो वह नहीं बचेंगे। जब तक जाँच होती है तब तक कोई उसपर तंज कसेगा कोई इसपर तंज कसेगा ताकि सच्चाई सामने नहीं आ सके। मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

Byte- श्रवण कुमार, मंत्री , बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment