संवाददाता :- विकास कुमार
सदर अस्पताल कर्मी से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा, की जमकर पिटाई, किया पुलिस को सुपुर्द।
रविवार की देर शाम सदर अस्पताल रोड में मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों में से एक अपराधी को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। स्थानीय रविदास चौक पर लोगों के गिरफ्त में आए बाइक सवार अपराधी की पहले जमकर धुनाई की गई। जिसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी के पास से उनकी बाइक बरामद हुई। साथ ही छीनी हुई मोबाइल भी बरामद हुई।
पीड़ित अस्पताल कर्मी ने बताया कि वे अस्पताल से काम खत्म कर वापस घर की ओर जा रहे थे। उनके मोबाइल पर आवश्यक फोन आया था। जिससे वे बात करते हुए सड़क पर टहलते निकल रहे थे। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार अपराधी उनके मोबाइल पर झपट्टा मार कर हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगा। उन्होंने हो हल्ला मचाया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने खदेड़ कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी मोo मासूम सहरसा बस्ती का रहने वाला है। इससे पूर्व भी वह कई मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस गिरफ्तार अपराधी को अपने साथ अग्रतर कार्रवाई के लिए थाना लेकर गई।




