जिला परिषद सदस्या अंशु कुमारी लखीसराय जिला परिषद की निर्विरोध अध्यक्षा निर्वाचित!

SHARE:

रिपोर्ट – शशिकांत मिश्रा!

– लखीसराय जिला परिषद सदस्या अंशु कुमारी जिला परिषद की अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुई है। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराया गया। बैठक में कुल 11में से 08 सदस्य उपस्थित हुए। जिसके द्वारा जिला पार्षद के अध्यक्ष के लिए अंशु कुमारी पर अपना विश्वास जताया गया।हालांकि इस दौरान विरोध करने वाले उपस्थित नही हुए। जैसे जैसे ही प्रमाण पत्र लेकर निकले वैसे ही समहरणालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों के द्वारा फूल माला पहना कर खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर अंशु कुमारी ने कहा की यह हमारी नहीं लखीसराय के सभी जिला पार्षदों को जीत है।

Join us on:

Leave a Comment