डीआईजी संजय कुमार ने लखीसराय जिला के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय।
मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लखीसराय जिला के थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया। इस दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों के निष्पादन को लेकर समीक्षा की। डीआईजी ने सभी थानाध्यक्षों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने अवैध तरीके से बालू उत्खनन, ओवरलोडिंग के मामलों की भी समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि ओवरलोड बालू वाहन के पकड़े जाने पर तुरंत वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करें। इसके अलावा जिस बालू घाट से बालू का उठाव हुआ है, उसके चालान को देखने के बाद बालू घाट के संचालक के खिलाफ भी चोरी की घटना में साजिश कर्ता के रूप में प्राथमिकी दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर किऊल नदी से बालू का अवैध तरीके से उठाव और ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जाएगा। डीआईजी ने बताया कि सूर्यगढ़ा पहलवान चौक के बाद अब लखीसराय बायपास रोड में बस स्टैंड के पास चेक पोस्ट बनाकर बालू लोड वाहनों की जांच की जाएगी। इस बालू चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों की भी तैनाती रहेगी। किसी भी बालू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2019 में 400 एफआईआर दर्ज हुआ था। लेकिन 2020 से यह रफ्तार घट गई। उन्होंने कहा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने वाले थानेदार पर कार्रवाई होगी।
इसके अलावा डीआईजी ने लखीसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हुए गंभीर मामलों के उद्भेदन और उसके प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लूट, गृह भेदन, फिरौती के लिए अपहरण, डकैती के मामलों की भी समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि बालू चोरी की 54, लूट की पांच, गृह भेदन की 14, फिरौती के लिए अपहरण के तीन मामले लंबित है। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, सुनील कुमार साहनी, राजाराम शर्मा, अमित कुमार, भगवान राम, विकास कुमार तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें