बक्सर से धीरज कि रिर्पोट
मायके का मांग पुरा नही होने पर पत्नी ने ससुराल के परिवार का किया जीना दुशवार,ससुर ने लगाई प्रशासन से सुरक्षा कि गुहार
बक्सर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ ऱहा है जहा एक विवाहीता के मायके वालो ने लड़की के ससुरालवालो से पैसे कि मांग शुरू कर दी है लड़की के ससुर सिवील लाईन निवासी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि मेरे लड़का जयप्रकाश तिवारी का शादी आरा जिला के चौराई गॉव के निवासी बरमेश्वर कि पुत्री रीमा से सन 2003 में बड़े धुम धाम से कि गई थी मगर लालची प्रवृति होने के चलते मेरे बेटे के ससुरालवाले शादी के बाद से ही किसी ना किसी बहाने से पैसे कि मांग करने लगे और इस कुकृत मे मेरी बहु रीमा देवी भी शामील है हमने रिश्तेदारी के नाते जब तक समर्थ था मांगको पुरा किये जब असमर्थता जतायी तो मेरे ही जान लेने पर उतारू हो गये यही नही मेरी बहु रीमा देवी कई बार मेरा जान मारने के नीयत से हमला भी कि है हमने सारे मामले का लिखित शिकायत बक्सर एस पी और नगर थाने में कि है लेकिन झ्स पर प्रशासन का कार्यवाई अभी तक कुछ नही हुआ।
उपरोक्त पुरे मामले में लड़के पक्ष दहशत में है और अपने ही घर में कैद होकर रह गये है।
बाईट-सुरेन्द्र नाथ तिवारी विवाहीता के ससुर




