मोकामा कैथोलिक चैरिटेबल द्वारा संचालित नाजरेथ अस्पताल को स्वयं जरूरत है आक्सीजन की!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

मोकामा ( पटना) । बिहार प्रान्त ही नहीं बेहतरीन चिकित्सा के लिए देशभर चर्चित मोकामा कैथोलिक चैरिटेबल द्वारा संचालित नाजरेथ अस्पताल आज खुद आक्सीजन के लिए तरस रहा है। एकमात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ शान्ति राय की देख रेख इस अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
एक जमाने में इस अस्पताल का मष्तिष्क चिकित्सक डॉ सेठी और हृदय चिकित्सक डॉ डिक्रूज हुआ करते थे। जिनके चिकित्सा का लोहा माना जाता था। 300 से भी ज्यादा बेड के इस अस्पताल में बेड के लिए और चिकित्सा हेतु नम्बर लगाने के लिए रात से ही कतार लगी रहती थी। अब चिकित्सक, चिकित्सा व्यवस्था की कमी के कारण अस्पताल बदहाली के कागार पर है।
स्थानीय सांसद / केन्द्रीय सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ वार्ता कर कैथोलिक चैरिटेबल से सौहार्द्र पूर्वक वार्ता कर इस अस्पताल को नवजीवन दिला सकता है।
मोकामा में बर्चस्व की लड़ाई, रंगदारी सब हुआ करता था, परन्तु अस्पताल में कार्यरत दक्षिण भारत की नर्सो के साथ कभी भी बदसलूकी या छेड़छाड़ नहीं हुआ। बन्दी का मुख्य कारण योग्य चिकित्सक और प्रशासन का अभाव रहा है।
इस अस्पताल के कारण दर्जनों होटल, दुकानदार, व्यापारी, खुदरा विक्रेताओं का भरण पोषण भी चलता था।

Join us on:

Leave a Comment