रिपोर्ट अनमोल कुमार
भोपाल की रहने वाली गुंजन पंत विगत दो दशकों से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है साथ ही साथ हिंदी फिल्मों टेलीविजन सीरियल में भी सक्रिय हैं बिहार की नहीं होने के बावजूद गुंजन पंत के दिल में बिहार और बिहारियों के लिए ढेर सारा प्यार है फराटेदार भोजपुरी बोलती हैं यहां के समसामयिक विषयों की भी जानकारी है गुंजन कहती है कि वह जन्म से नहीं कर्म से बिहारी है। भोजपुरी सिनेमा के वर्तमान दौर को लेकर गुंजन काफी आशान्वित हैं वे कहती हैं कि भोजपुरी किसी की बपौती नहीं बल्कि भोजपुरी बोलने वाले करोड़ों लोगों की बदौलत भोजपुरी है। भोजपुरी का दर्शक श्रोता काफी जागरुक है पर कुछ कलाकारों ने भोजपुरी पर अपना लेबर लगाकर भाषा को गलत दिशा की तरफ मोड़ दिया है उन्होंने कहा कि भोजपुरी का दर्शक चाहता है कि बेहतर फिल्में बने साफ सुथरे गाने बने और उनके दुख दर्द वाले विषय वस्तु पर फिल्में बने इसको लेकर मैं आप प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकप्रियता स्टेज शो में देखिए कि भोजपुरी का कोई गायक लाइव स्टेज शो में जाता है तो लाखों लोग उसका कार्यक्रम देखने आते हैं पर भोजपुरी देखने के लिए सिनेमाघरों में हजार भी दर्शक नहीं पहुंच पाते हैं इसके लिए कहीं ना कहीं वे लोग जिम्मेदार हैं जिनको भोजपुरी के दर्शकों ने अपना प्रतिनिधि बनाया है और स्टार का तमगा दिया है उन लोगों को जरूर समझना चाहिए कि उनके कंधे पर कितनी बड़ी जिम्मेवारी है और उस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए तभी जाकर भोजपुरी सिनेमा के दिन वापस लौटेंगे और बेहतर फिल्में बनेंगी। गुंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार की अपनी फिल्म नीति होनी चाहिए फिल्म सिटी होनी चाहिए बिहार का पैसा अन्य प्रदेशों में चला जाता है जब बिहार में सरकार फिल्मों को अन्य प्रदेशों की तरह सब्सिडी देगी तो यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही स्थानीय कलाकारों को भी काम मिलेगा साथ ही साथ सिनेमाघरों की स्थिति सुधारने के लिए भी सरकार को पहल करनी चाहिए। भोजपुरी सिनेमा में आने को तैयार नहीं युवक-युवतियों के बारे में गुंजन ने कहा कि सब कुछ यहां गलत नहीं होता जिसको अपने टैलेंट पर भरोसा है उसे काम भी मिलता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वे खुद हैं उन्होंने कभी लवी बाजी नहीं कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया गैर भोजपुरी भाषी होने के बावजूद भी उन्हें भोजपुरी ने जो मान सम्मान और स्टारडम दिया वे उसे इस जन्म में नहीं उतार सकती। अपने लाइफ पार्टनर के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर गुंजन पंत ने कहा कि फिलहाल उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा है कोई बेहतर इंसान मिलेगा तो वे जरूर शादी के बारे में सोचेंगे अभी उन्हें बहुत कुछ करना है और उसी दिशा में आगे की तरफ बढ़ रही है।




