रिपोर्ट- अमित कुमार
नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अब आयसा छात्र संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं
पेपर लीक के बाद अब आंसर शीट की जांच में भी गड़बड़ी पाई गई है
आइसा छात्र नेता दिव्यम ने कहा पेपर लीक के बाद आंसर शीट में गड़बड़ी हुई है कॉपी चेकिंग ठीक ढंग से नहीं किया गया है अभ्यर्थियों को दिए गए नंबर में भी गड़बड़ी है
सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी चुप्पी साधे हुए है सरकार से हम मांग करते हैं कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और पुनर परीक्षा आयोजित की जाए
अभ्यर्थी डौली के परिजन प्रमोद कुमार ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी आंसर की से मिलान में आए नंबर और रिज़ल्ट में मिले नंबर में काफी असमानता देखने को मिली है
अभ्यर्थी काफी ज्यादा हतोत्साहित हैं कई अभ्यर्थियों ने तो आत्महत्या तक जैसा कदम उठा लिया है
Byte- कुमार दिव्यम छात्र नेता आइसा
Byte- प्रमोद कुमार (नीट अभ्यर्थी डॉली के परिजन)




