भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे और उसकी पत्नी को मारी गोली, भतीजे की मौत!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र में चाचा ने रास्ते की जमीन के लिए भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की है। बताया जा रहा है की गांव के सूर्यनारायण सिंह के पुत्रों के बीच उसके चाचा यदु नाथ सिंह से रास्ते को लेकर पुर्व से भूमि विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आज सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास विवाद अत्यधिक बढ़ गया जिसमे यदुनाथ सिंह ने भतीजे पर गोली चला दी। गोली 40 वर्षीय नरेंद्र सिंह को पेट में लगी और दूसरी गोली उसकी पत्नी के सिर को छू कर निकल गई । गोली लगने से नरेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल हो गई । घायल महिला का इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। जिसे इलाज के बाद चिक्तस्को ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है। बताया जा रहा है की गोली लगने के बाद यदु नाथ सिंह ने घायलों को उठा कर इलाज के लिए पीएचसी लाया। जहां इन लोगो को अपने ऊपर हमला करने का आरोपी बताकर घायल करने का नाटक करने लगा। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी चाचा को पीएचसी से गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने घटना स्थल पर आरोपी से छीने गए पिस्टल ,चार जिंदा गोली ,दो खोखा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है ।
खजौली एसडीपीओ मनोज राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है की आरोपी को गिरफ्तार कर , पिस्टल कारतूस और खोखा बरामद कर आगे की कार्यबाई की जारही है ।

Join us on:

Leave a Comment