रिपोर्ट- संतोष तिवारी
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर मामले में एक आरोपी तिलक सिंह गिरफ्तार। गोरखपुर से हुआ गिरफ्तार , इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर टाउन SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि और लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है, उन्होंने ये भी बताया कि कोर्ट के द्वारा मामले को थाना भेजा गया था, यह नेटवर्किंग कंपनी फार्मा स्विटिकल का काम करती है जो आयुर्वेदिक दवाओं को खुद बनाकर सप्लाई करने का काम करता है … इसके साथ ही और कई सवालों का जबाब दिया टाउन sp अवधेश दीक्षित ने …
बाइट :- अवधेश दीक्षित टाउन sp मुजफ्फरपुर




