रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
कमला तटबंधों के किनारे बसे परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने व संवेदक पर कार्रवाई सहित 3 सूत्री मांगों को लेकर 6 पीड़ित अनशन पर बैठे
मधुबनी जिले के जयनगर कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने व मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के संवेदक के द्वारा झोपड़ी के उपर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर जयनगर प्रखंड के अंतर्गत कोरहिया पंचायत के हरही टोला में भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में 6 पीड़ित लोगों के द्वारा अनशन जारी कर दिया गया है।
अनशन स्थल पर शौकत अली के अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर प्रखंड के अंतर्गत जयनगर से कोरहिया जाने वाली कमला नदी तटबंधों के किनारे सैकड़ो भूमिहीन महादलित व अल्पसंख्यक परिवारों रह कर गुजर बसर कर रहा है। तटबंधों पर सड़क निर्माण की कार्य किया जा रहा है , जिसके कारण तटबंधों के किनारे बसे भूमिहीन परिवारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ही तथा विना सरकारी फरमान के ही मातेश्वरी कन्ट्रशन के संवेदक के द्वारा और कुछ असमाजिक तत्वों के सहयोग से घर के उपर मिट्टी डाल कर घर पर बुलडोजर चला कर घर को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण आइसा खातून का पाव टूटने के साथ ही कई लोग घायल हो चूके है। तो वही कई परिवार जिन्दगी और मौत के बिच जीने पर मजबूर है। जिसकी शिकायते स्थानीय व उपरी पदाधिकारियों से किया गया है। भाकपा-माले इस गरीब विरोधी व अनैतिक कार्य का निंदा करती है। अनिश्चितकालीन अनशन के माध्यम से निम्लिखित मांग प्रशासन से किया जा रहा है।
सभी भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था किया जाय, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन संवेदक के द्वारा घर व मकानों को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करने पर रोक लगाते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और संवेदक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी
दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए, तटबंधों के किनारे बसे आन्दोलनकारियों को सुरक्षा की गारंटी कि जाय और तटबंध पर डाली गई मिट्टी की ढेर लगने से घर का रास्ता बंद हो चूका है। जिसे देखते हुए सभी प्रभावित के लिए वैकल्पिक रास्ता दिलाने की मांग किया गया। वहीं मांगे पूरा नहीं किए जाने पर सभी गरीबों व भूमिहीनों को गोलबंद कर भाकपा माले प्रखंड स्तर पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। अनशन पर बैठे रामाशीष राम, आमोद राम, खेलावन पासवान,
भंगी मुखिया, रामहृदय यादव, जागेश्वर राम ने मांगे पुरा नही किए जाने तक अनशन अनवरत जारी रखने की बात को लेकर संकल्पित नजर आए। अनशन स्थल पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी तकनीकी सहायक शंभू झा, अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थें। वही अनसन स्थल पर आयोजित सभा मे शौकत अली, सिन्दा देवी, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, मुन्नी खातुन, जुवेदा खातुन, मंजिता खातुन, शिवो देवी, रामकुमार राम, रामू पासवान, रमन यादव, रामविलास मुखिया, लक्ष्मण पासवान, पप्पू पासवान, चंदेश्वर मुखिया, जाकिर, लोचन राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।




