रिपोर्ट – पंकज कुमार
जहानाबाद में अपने दोस्त को साथ मटन पार्टी करने घर से निकला युवक का शव बधार मे मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। परिजन गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान ककड़िया गांव निवासी नंदू पासवान बताया जाता है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम गांव के ही दो युवक के साथ मटन पार्टी में शामिल होने के लिए नंदू पासवान को साथ में लेकर बंदेया गांव के लिए निकला था। परिजनों को भी नंदू पासवान ने बताया कि मटन पार्टी में शामिल होकर वह घर लौट आएगा। लेकिन नंदू पासवान घर नही लौटा। मंगलवार को अमरपुर गांव के बधार स्थित पईन से उसका शव बरामद किया गया। परिजनों ने गांव के ही दोनो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि साजिश के तहत उसके दोस्तों ने हत्या कर दिया है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को बधार में फेंक दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया है।
Byte – दीपक कुमार, मृतक के भतीजा




