रायफल और अन्य हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट-विक्रम कुमार


खगड़िया में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है इसी कङी में मोरकाही थाना पुलिस के द्वारा कामाथान बहियार में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें हथियार के साथ चार अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक राइफल एक देशी कट्टा के साथ नौ जिंदा गोली भी जब्त किया गया है। खगङिया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा का कहना है की गिरफ्तार अपराधी पर कई मामला खगङिया के साथ साथ बेगुसराय के थाना में दर्ज है। उनका कहना है की कमजोर तपके के लोगो की जमीन हङपना और बिरोध करने पर हत्या भी करना मुख्य पेशा था।
BYTE
चंदन कुमार कुशवाहा,एसपी खगड़िया।

Join us on:

Leave a Comment