Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर – बाल दरबार के 12 सूत्री मांगो को लेकर जिलाधिकारी से मिले बच्चे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

किशोर किशोरियों के जिला स्तरीय सम्मेलन ‘बाल दरबार ‘ में बच्चों ने समूह में बंटकर बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द अपने समस्याओं को चिन्हित कर कुछ सुझाव तैयार किये और उसे फिर समेकित कर एक मांग पत्र तैयार किया। बच्चे अपने 12 सूत्री मांगों के साथ आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से मिले और अपनी बात रखी। उन्होंने सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे कुछ योजनाओं जैसे साईकिल प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की प्रशंसा भी की और उसे बच्चों के हित में लगातार जारी रखने हेतु आग्रह किया।जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मांगो के प्रति बच्चों को आश्वस्त किया ।विदित हो कि बच्चों के संरक्षण व किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु जिला में महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व एक्शन एड के तत्वावधान में ‘उड़ान’ परियोजना चलाया जा रहा है।ये बच्चे जिला के मुशहरी, बोचहां, बन्दरा और सकरा प्रखंड के हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें