Search
Close this search box.

न्यायिक सेवा से जुड़े कर्मियों को आम नागरिकों को आसानी से न्याय दिलाने की जिला जज ने दिलाई शपथ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद।

जिला जज ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली, एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद ने न्यायिक पदाधिकारी गण, प्रधान न्यायाधीश मोतीस कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदित सिंह ,राकेश कुमार नंबर वन, जावेद खान, पुष्पम कुमार झा,, राजेश कुमार वर्मा, राजेश पांडेय, कुमार कौशल किशोर, रंजीत कुमार प्राधिकार सचिव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरजीत कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अदिति कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार, मुंशीफ, प्रेरणा सिंह , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वैभव कुमार, आलोक कुमार, विधिक संघ के अध्यक्ष गिरजा नंदन सिंह, पैनल अधिवक्ता, रमेश कुमार, लीगल एक्ट डिफेंस काउंसिल के अजीत कुमार, राजीव कुमार, नजिश इमाम, पारा विधिक स्वयंसेवक विमल कुमार, शशि भूषण कुमार सिंह, नीरज उपाध्याय, बाबू साहेब कुमार,, पूजा न्यायालय प्रबंधक एवं विश्व विजय शर्मा सीरिश्तेदार, व्यवहार न्यायालय एवं प्राधिकार के कर्मचारी गण मनोज कुमार दास, दीनानाथ कुमार, सुजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार सिंहा , शशि भूषण कुमार आदि सभी को संयुक्त रूप से संविधान की उद्देशिका से आत्मसार कराया गया। इस मौके पर जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा भारत का सबसे बड़ा संविधान की उद्देशिका पढ़कर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को न्याय दिलाने के लिए हम सभी कार्य करें। न्याय द्वार द्वार तक पहुंचाने का कार्य हम सभी को करना है। ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय के अधिकार से वंचित न रहे। हम सभी का लक्ष्य संविधान की प्रस्तावना को आत्मसार कर जन-जन को न्याय के प्रति जागरूक करने उन्हें न्याय मुहैया करवाए और विभाग से जुड़ी समस्याओं का निदान भी करवाए इस मौके पर प्राधिकार सचिव रंजीत कुमार ने बतलाया कि दिनांक 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक संविधान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद एवं अरवल जिले के सभी प्रखंड में चलाया जा रहा है लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनों तक पहुंचे जिससे वंचित लोग इसका लाभ उठा सके इसी परिपेक्ष में दिनांक 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को समय 12:30 बजे दोपहर में एक विशेष विधिक सहायता शिविर का आयोजन लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें