रिपोर्ट- प्रशांत/नेहा
बेगूसराय में डॉक्टर के यहां एक महिला ने प्रसव कराने आई की जिसकी मौत ऑपरेशन के बाद हो गई उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं दूसरी और डॉक्टर का कहना है की गर्भवती महिला का बच्चेदानी अंदर में ही डैमेज हो गया था और ब्लड आ रहा था गंभीर हालत में उसे भर्ती किया गया था और परिजनों को रात में ही सभी बातों को जानकारी दे दी गई थी। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के एन एच 31 स्थित पेनेशिया हॉस्पिटल की है। दरअसल गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर मोरतर गांव निवासी अमित कुमार की 26 वर्षीय पत्नी जूही कुमारी को कल शाम डॉक्टर के यहां भर्ती किया गया था। भर्ती करने के बाद जूही कुमारी का ऑपरेशन कर बच्चे को निकाला गया था और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई । परिजनों का आरोप है की डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है और पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग को लेकर अस्पताल के सामने एन एच 31 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया हालांकि मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ डॉक्टर से बातचीत के बाद मामले को सुलझाया गया और इसके बाद सड़क जाम हटाया गया। जाम के दौरान भीड़ में शामिल लोगों के द्वारा एक राहगीर की भी जमकर पिटाई की गई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर सड़क पर एक राहगीर की लोगों ने पिटाई की है। डॉक्टर ने कहा कि महिला की स्थिति पहले से गंभीर थी और अगस्त माह में इलाज किया गया था और फिर रात में लाया गया। जांच में महिला के बच्चेदानी से ब्लड आ रहा था जिसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई थी। मौत के बाद भी डॉक्टर पर परिजन कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा जाम कर हंगामा किया गया है ।फिलहाल डॉक्टर के द्वारा सामाजिक स्तर पर बच्चे के इलाज के साथ-साथ जो अस्पताल में खर्च हुआ है उसे देने का बाद मामले को शांत कराया गया।
बाईट- मृतिका के परिज
बाईट- डाक्टर राहुल भुषण, डाक्टर




