नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगूसराय में नशाबंदी कानून 2016 को सफल बनाने के उद्देश्य से मझौल अनुमंडल के दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्राओं ने नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर इलाके के गली मोहल्ले और सड़क पर शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की । दरअसल 26 नवंबर को यानी आज के दिन राज्य सरकार के द्वारा घोषित नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाने का निर्देश जारी किया जो पूरे बिहार राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज के दिन पूरे बिहार राज्य के प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, हाई स्कूल और प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा हर वर्ष नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी करीब में इस वर्ष भी नशा मुक्ति दिवस का आयोजन प्रभात फेरी के रूप में आर डीपी गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल में आयोजित किया गया । इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान चंदन कुमार, सुधीर दास,धर्मराज सर,शफी अहमद सर,शशि भूषण सर,रीना कुमारी,वरीय शिक्षक संजीव सर, मनीष सर, मीरा कुमारी, संतोष सर इत्यादि लोगो ने इस अभियान मे भाग लिया ।




