रिपोर्ट :- अमित कुमार
सीतामढ़ी एसएसबी कैंप से पूर्व में लापता हुए एक एसएसबी जवान की सकुशल बरामदगी कर ली गई है। मामले की पुष्टि ज़िला पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने की है। इस दौरान उन्हींने बताया कि जवान की ग़ायब होने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीपीओ राम कृष्ण के नेतृत्व में टिम गठित कर लगातार छापेमारी की गई। इस क्रम में जवान का स्कूटी और वर्दी सुप्पी प्रखंड के मनियारी गाँव से लावारिस स्थिति में बरामद हुआ है। वहीं जवान की बरामदगी भारत नेपाल सीमा खेत्र के बैरगानिया नेपाल बॉर्डर से हुआ है। पुलिस के मुताबिक़ जवान सट्टेबाज़ी के क्रम में आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था। वहीं सूत्रों की माने तो जवान कैम्प से ज्वैलरी दुकान में आभूषण गिरवी रखने के लिए बाहर निकला था।
बाइट :- एसपी मनोज कुमार तिवारी।




