26 नवंबर को पटना में होने वाले भी भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

आज दिनाँक-24.11.2023 बोचहा भुसाइ चौक मांझी टोला मे बाबा गरीबनाथ धाम महंत अभिषेक पाठक के नेतृत्व में 26 नवंबर को पटना में होने वाले भी भीम संसद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. महंत अभिषेक पाठक ने बताया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र में विकास हुआ है महिला युवक युवतियों छात्र-छात्राओं से लेकर समाज के हर तबके लिए मुख्यमंत्री नई योजना लागू की है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है वही बिहार मे सड़क बिजली अस्पताल सुविधा लोग मिल रही है जिससे बिहार प्रगति के पद पर अग्रसर है. इसके पहले मंत्री अशोक चौधरी ने लोगों को कार्यक्रम आमंत्रित करने के लिए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के कई इलाको का दौरा किया. इसलिए आज जरूरत है कि हम सभी मुख्यमंत्री के नेतृत्व को और ताकत दें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर शहर से शुरुआत की गई है और हर गली मोहल्ले बस्ती में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि 26 नवंबर को होने वाला प्रोग्राम सफल हो कार्यक्रम में बाबा बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर महंत बाबा श्री अभिषेक पाठक ,टुनटुन श्रीवास्तव मोलु माझी अमित माझी सुमित नंदकिशोर माझी बिट्टू माझी राजेश माझी रिकी माझी संजय रजक व बस्ती के सैकड़ो महिला और पुरुष उपस्थित थे .

Join us on:

Leave a Comment