बेगूसराय निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के आरोप में 35 बीएलओ का रुका वेतन

SHARE:

नेहा कुमारी की रिपोर्ट

बेगूसराय में निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में कारण तेघरा विधानसभा और मटिहानी विधानसभा के 35 बीएलओ का वेतन पर रोका लगा दिया गया है। वही तेघरा और बछवाड़ा विधानसभा के 25 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों यानि बीएलओ से निर्वाचन कार्य नहीं करने का कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिला पदाधिकार ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बीएलओ पर कार्रवाई की है। बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि 35 बीएलओ का वेतन रोका गया है। इन्हें नए मतदाता का नाम जोड़ने का काम दिया गया था। 35 बीएलओ अपना काम ठीक से नहीं कर रहे थे। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम बाधित था। जबकि 18 साल की उम्र पूरा कर चुके लोगों का नाम जोड़ने का काम इन्हे दिया गया था। नए मतदाता का नाम जोड़ने का काम अभी बाकी है। बेगूसराय डीएम ने बताया कि 8000 नए युवा मतदाताओं ने ही मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराया हैं अभी और लोगों का नाम जोड़ना है। इस पर काम किया जा रहा है। जिन बीएलओ का वेतन रोका गया है उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी। कार्य में प्रगति दिखेगी जब दिखेगी तब उनका वेतन जारी किया जाएगा। जिला स्तर और आयोग स्तर पर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की समीक्षा की जा रही है। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया गया है कि वे लोग अपने अपने बुथ पर जाए और नए मतदाताओं के संबंध में जो निर्धारित कार्य है उसे करे। समीक्षा के क्रम में ऐसे कई बीएलओ सामने आए हैं जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। ऐसे 35 बीएलओ का वेतन रोका गया है। निर्वाचन का काम उनके प्रमुख कार्यों में से एक है। बीएलओ की सिथिलता जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी।

Join us on:

Leave a Comment