रिपोर्ट – शशिकांत मिश्रा
बड़हिया पुलिस लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रखी है। इसी कड़ी में बड़हिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बड़हिया थानाध्यक्ष चन्दन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया वायपास रोड़ में वाहन चेकिंग के दौरान दो लग्जरी वाहन से 30 काटून विदेशी शारब के दो कारोबारियों को भी गिरफ़्तार किया गया है।उक्त शराब की बड़ी खेप झारखंड के गिरिडीह से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज की पहचान गिरीडीह जिले के जमुआ निवासी मुबारक खान एवं राजीव कुमार के रूप में की गई है। बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही है। शराब धंधेबाज राजीव कुमार पहले भी शराब मामले जेल जा चुका है।यह बड़ा शराब कारोबारी हैं, जोकि झारखंड से शराब की खेप लाकर बिहार के कई जिलों में पहुंचाता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। चन्दन कुमार ने बताया कि एक बेलोनो कार एवं बोलेरो में कुल 30 कार्टून में 265 लीटर विदेशी शराब है।




