कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
सर्पदंश से खडिहां गांव की महिला की मौत
कैमूर। सर्पदंश से खडिहां गांव में सो रही महिला की मौत हो गयी। यह घटना कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। भगवानपुर थाना क्षेत्र खडिहां गांव में सर्पदंश से खडिहां गांव निवासी मधु राम की पत्नी मीरा देवी उम्र करीब 38 वर्ष की मौत हो गयी। बता दें कि खडिहां गांव निवासी मधु राम की पत्नी मीरा देवी रात मेम घर में सो रही थी । सोने के दौरान महिला को सांप ने काट लिया और इस घटना में महिला की मौत हो गयी है। हालाकिं घटना के बाद परिजन महिला को लेकर इलाज के लिए गए। मगर महिला ठीक नहीं हो पाई। इसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए । जहां महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ और पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजन को सौंप दिया गया। इधर महिला की मौत के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।




