रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा
नवादा -लक्की ड्रा के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के 20 अपराधियो को पुलिस ने विभिन्न दस्तावेज के साथ नवादा पुलिस ने गिरप्तार किया है,पूछताछ में गिरप्तार साइबर अपराधी ने बताया कि लक्की ड्रॉ के नाम पर कार दिलाने की नाम पर ठगी का काम करता था, गिरप्तार साइबर अपराधी नवादा,शेखपुरा,नालंदा तथा जमुई जिले का बताया जाता है।
वियो/नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना पर एसपी अंब्रिश राहुल के निर्देश पर आसपास के थाना की पुलिस सहित जिले के सवाइट दल पुलिस की सहयोग से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गौसपुर तथा टाटी मीर बिगहा में छापेमारी किया है जिसमे गौसपुर बगीचा को घेराबंदी कर करीब आठ साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया है जिसमे गोसपुर निवासी प्रवीण कुमार,संजय मिस्त्री,अमित कुमार 1,अमित कुमार 2,मनखुश कुमार,नवीन कुमार तथा नालंदा जिले के कतरडीह गांव के दिलखुश कुमार,शेखपुरा जिले के पिजरी गांव के गोपाल सिंह तथा टाटी मीर बिगहा गांव की बधार से मीर बिगहा निवासी बबलू तांती,पूजन कुमार,शिव बालक कुमार,सौरभ कुमार सहित गया जिले निवासी सोनू चौहान,जमुई जिले के बाल्डा लछुआर दीपक तांती को साइबर अपराधी के रूप में गिरफ्तार किया गया है,गिरप्तार साइबर अपराधियो के पास से करीब 19 एंड्राइड मोबाइल, छह की पैड,11 पन्ने की कस्टमर डाटा,22 नोट बुक बरामद किया है,गिरफ्तार साइबर अपराधियो ने लक्की ड्रॉ के नाम पर भोले भाले कस्टमर से ठगी विभिन्न मॉडल की कार करीब सात लाख अस्सी हजार रुपए दिलवाने की नाम पर फंसता था तथा रजिस्ट्रेशन तथा डिलीवर की नाम पर 1999/रुपए की डिपोजिट करता था, एसडीपीओ पकरीबरामा महेश चौधरी ने बताया है कि पूछताछ में गिरप्तार अपराधियो ने लक्की ड्रॉ की नाम पर ठगी की बात की स्वीकार किया है जो रजिस्ट्रेशन के नाम पर करता था, इन माध्यम से कई लोगो को करोड़ों की चुना लगाया है,फिलहाल पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज जा रहा है वही गिरफ्तार साइबर अपराधी की संपति की जांच के लिए आर्थिक अपराध को लिखा गया है क्योकी इस साइबर फ्रॉड से काफी संपति बनाया है।
बाइट/महेश चौधरी/एसडीपीओ पकरीबरावा नवादा।
गौरतलब है कि नवादा जिला साइबर अपराध की गढ़ माना जाता है,जिले के वारिसलीगंज,काशीचक पकरी बरावा तथा शेखपुरा जिले के शेखुपुर सराय सहित नांलदा जिले के कतरीसरय इलाका में यह एक उद्योग के रूप ले रखा है,यहां के साइबर अपराधियो ने विभिन्न तरह की प्रलोभन देकर कस्टमर को फंसा कर खाते की रुपए की चुना लगता है




