रिपोर्ट :- रवि शंकर अमित!
मानव हो या पशु,बच्चे ही उसका भविष्य होते हैँ, और ज़ब बच्चों पर कोई आफत आये तो इंसान किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है, परन्तु आज लोगों के पास इतना वक्त ही नहीं है की वे अपने बच्चों को दे सकें!
नतीजतन शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थो की तस्करी तेजी से बढ़ी है, इसमें लिप्त तस्करों के सॉफ्ट टारगेट पर बच्चे होते हैँ जिन्हें प्रलोभन देकर ये अपने जाल में फांस लेते हैँ और फिर इन्हें डिलीवरी बॉय बनाकर इन्हें नशे के कारोबार में धकेल कर इनका भविष्य काले अक्षरों से लिख देते हैँ, रोटी कपड़ा और मकान में उलझें माता पिता को ज़ब तक जानकारी होती है तबतक काफ़ी देर हो चुकी होती है!
आज वाहन चेकिंग के दौरान हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने अहले सुबह तीन लोगों को भागता देखकर हिरासत में लिया, ज़ब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम बरामद हुए, थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने इसकी जानकारी बाढ़ ASP भारत सोनी को दी, और तीनों को गिरफ्तार कर लिया!
इनमें दो किशोर हैँ जिनकी उम्र महज 14 और 16 साल है, दोनों लखीसराय जिले के बढ़िया थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं, वहीं तीसरे की उम्र 45 वर्ष है, जिसकी पहचान, मुकेश कुमार झा पिता रमाकांत झा ग्राम पंचगामा, थाना रोसरा जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है!
पुलिस तीनों पर विधिसम्मत कार्रवाई औरi जाँच में जुटी है!
उल्लेखनीय है की हमारे बच्चे ही हमारे भविष्य है, और बच्चों की एक बड़ी संख्या नशे के चंगुल में फंसता जा रहा है, अतः समय रहते,हर काम को पुलिस पर ना छोड़े और अपने बच्चों की संगत और उनके रहन सहन पर खुद भी पैनी नजर रखें!
बाइट :- निधि कुमारी, थानाध्यक्ष हाथीदह




