रिपोर्ट/मनोज कुमार/नवादा
नारदीगंज
घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र मसौढ़ा गांव का है।*
नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढा पंचायत अंतर्गत पंचाने नदी के किनारे मसौढा निवासी जावेद हुसैन के 17 साल के पुत्र मिस्टर आलम और सरोज प्रसाद के 17 साल के पुत्र धर्मवीर कुमार गायत्री युगल इंटर विद्यालय सांगोबर दोहरा के पास नदी में स्नान करने गया था ।
नदी में कूदते ही बालू निकासी के गढ़े में चला गया।
बालू निकासी के गढ़े में पानी आने के कारण नया मिटी भर जाने से दलदल बन गया था। उसी दलदल में दोनो किशोर को फंस जाने से जान चाल गया है,बतादे की नवादा जिले में जनवरी 22 से ही बालू की निकासी कार्य बंद है लेकिन जिले में अवैध बालू धंधेबाज धड़ल्ले से बालू खनन कर रहा है जिसके कारण आए दिन घटना घटित हो रही है। डूबने की सूचना पर हल्ला होने पर आसपास के और ग्रामीण हल्ला होने पर ग्रामीण लोग नदी घाट पहुंचे। एक घंटे के बाद दोनो किशोर का शव बरामद किया गया ।
जहां नारदीगंज कार्यरत चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाने में पदस्थापित दारोगा कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है,जानकारी के अनुसार बीडीओ रंजीत कुमार ने आपादा की तहत मृतक नाबालिग की परिजन को करीब 4=4 लाख रुपए की राशि की चेक देने की बात कहा हैं। गौरतलब है कि पिछले माह 27 सितंबर को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गंभीरपुर में तालाब में डूबने से चार किशोर की मौत हो गई थी तथा हिसुआ थाना क्षेत्र के ढाढार नदी पार करने में दो युवक की मौत हो गई थी काफी मशक्कत बाद दूसरे दिन गोताखोर की सहयोग से शव को निकाला गया था।




