गंगा में डूबे युवक के शव की बरामदगी के लिए सड़क जाम कर हंगामा!

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार

बेगूसराय में जितिया पर्व के दिन गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक की गंगा स्नान करने के दौरान डुबने से मौत हो गई है। घटना के करीब 18 घंटे के बाद भी डूबे युवक का शव बरामद नहीं किया गया है जिससे आक्रोशित लोगों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एधु गांव के पास बेगूसराय -मटिहानी पथ को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम के दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला दिया है और सड़क को जामकर हंगामा कर रहे हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पप्पू साह के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार अपने चार साथियों के साथ मटिहानी थाना क्षेत्र के खरमपुर गंगा घाट स्नान करने गए थे। स्नान करने के दौरान धीरज गहरे पानी में चला गया जिससे वह गंगा में डूब गया जबकि उसके तीन साथी घर जाकर इसकी सूचना उसके परिजन को दी। घटना की सूचना मटिहानी थाना को दे दी गई लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा गंगा घाट से शव बरामद करने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है जिससे आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय मटिहानी पथ को जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गंगा में डूबे हुए युवक की शव बरामद कर परिजनों को सौंपा जाए। लोगों में इस बात की को लेकर भी नाराजगी है कि मटिहानी थाना को कल शाम से सूचना दी जा रही है आज सुबह भी सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की है और कोई भी कारगर कदम शव बारामदगी को लेकर ठोस उपाय नहीं उठाया है इसी से नाराज होकर लोग फिलहाल सड़क जाम कर रखा है जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।
बाईट- युवक के परिजन

Join us on:

Leave a Comment