Search
Close this search box.

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार वनावर पर्यटक स्थल पर विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया उषा देवी ने किया
विधि विशेषज्ञ पैनल अधिवक्ता रमेश प्रसाद ने स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित योजनाओं जैसे 1,नालसा कानूनी माध्यम से आपदा पीड़ितों को कानूनी सेवाएं योजना 2010,.2 नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, 3,नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए योजना 2015, 4,नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनका संरक्षण योजना 2015, 5,नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए योजना 2015, 6,नालसा
गरीबी उन्मूलन योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन में हेतु विधिक योजना 2015, 7,नालसा आदिवासियों के अधिकार का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए योजनाएं 2015, 8,नालसा नशा पीड़ितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए योजना 2015, 9,नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2016, 10,नालसा तेजाब हमला पीडितों के लिए योजना 2016, 11,नालसा अलग रूप से सक्षम बच्चों के कानूनी सेवा योजना 2021, से संबंधित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एवं आगामी 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में पारा विधिक स्वयंसेवक राकेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, शशि भूषण कुमार सिन्हा, के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
एवं डॉक्टर राजेश चंद्र फाइनल अधिवक्ता ने भी प्राधिकार के द्वारा संचालित मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु पात्रता के संबंध में लोगों को बताएं और कहे की किन्हीं को भी विधिक सहायता प्राप्त करना हो तो हम से एवं प्राधिकार से भी सहयोग हमेशा प्राप्त कर सकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया उषा देवी, वार्ड सदस्य अमिता कुमारी, मनंजय कुमार पंचायत सचिव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भी किसी भी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित है एवं प्राधिकार के योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आप प्राधिकार से जुड़े और विधिक सहायता प्राप्त करें।
नव पदस्थापित प्राधिकार सचिव रंजीत कुमार ने बतलाया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के द्वारा समय-समय पर विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ताकि आम जनों को संचालित योजनाओं को सुलभ और आसान तरीके से जानकारी प्राप्त हो सके ।
दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद के अनुमंडल कार्यालय एवं अरवल के अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की जाएगी वरिष्ठ नागरिकों के संदर्भ में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनके संरक्षण के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जाएगी एवं जो भी विधिक सहायता प्राप्त करना चाहेंगे प्राधिकार के माध्यम से उन्हें सुलभ रूप से विधिक सहायता मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी को आने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
इस आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं राजा कुमार थाना अध्यक्ष बराबर पर्यटक थाना, भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें