Search
Close this search box.

जहरीली शराब से कथित मौत के बाद छापेमारी..कई भट्टियों को किया नष्ट..एक ट्रक शराब जब्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत के बाद पुलिस ने कई इलाके में की ताबरतोड़ छापेमारी..कई भट्टियों को किया नष्ट..एक ट्रक शराब किया जप्त

मुजफ्फरपुर के पोखरियापीर में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस एक्शन में…… शहरी क्षेत्र में पुलिस शराब की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ कर रही है छापेमारी…… शराबबंदी वाले बिहार में नहीं रुक रहा शराब का अवैध कारोबार….. पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के शराब के अवैध कारोबार पर कर रहा प्रहार लेकिन शराब कारोबारी मानने को नहीं है तैयार…. उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र से भीखनपुर से एक ट्रक विदेशी शराब की खेप को किया ज़ब्त…… एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार……ट्रक पर 350 कार्टन शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त किया। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया ज़ब्त….. ट्रक में ड्राइवर के केबिन के पीछे बने तहखाने में छुपाकर शराब की बड़ी खेप को खपाने की जुगाड़ में था शराब तस्कर…. मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में एक शराब लदी ट्रक आनेवाली है एवं इसकी डिलिवरी होने वाली है इसी सूचना के आधार पर टीम वहाँ पहुंची और बताए गए जगह पर निगरानी तेज किया फिर बताये गए जगह पर देर रात जब शराब लदा ट्रक पहुंचा तो शराब कारोबार से जुड़े माफिया भी ट्रक के पास मंडराने लगा….. उसी समय टीम ने धाबा बोला और ट्रक को अपने कब्जे में लिया और एक व्यक्ति जो वहाँ मौजूद था जो शराब कारोबार में संलिप्त हैं उसे गिरफ्तार कर लिया…. एक मोटरसाइकिल भी घटनस्थल से ज़ब्त की गई है….. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर शराब कारोबार से जुड़े अन्य शराब माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा…….

बाइट-: कुमार,अभिनव —– उत्पाद इंस्पेक्टर —

Leave a Comment

और पढ़ें