Search
Close this search box.

फतुहा के ऐतिहासिक बारूणी मेला का समाजसेवियों ने किया शुभारंभ, विष्णु के वामन अवतार से जुड़ी है प्राचीन इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट

मंगलवार को फतुहा त्रिवेणी संगम पर बावन भगवान कें अवतार एवं आगमन से लेकर अबतक ऐतिहासिक वारुणी मेला लगते आ रहा है जिसे लेकर निष्पक्ष पहल‌ संस्था के अध्यक्ष आशीष पटेल एवं राजन पासवान ने फीता काटकर मेरे का उद्घाटन किया। बताते चलें कि ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के बामन अवतार के समय पृथ्वी को मापते समय फतुहा के त्रिवेणी संगम को भी समाहित किया था इसी के उपलक्ष्य में आजतक इस मेले को बामन द्वादशी के रूप में इसे मनाया जाता है। उद्घाटन समारोह में पत्रकार आनंद पाठक, गौतम कुमार, अनिल राज, सुजीत कुमार, रंजीत यादव , किशोरी साव ,मुरारी प्रसाद एवं अन्य क‌ई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें