Search
Close this search box.

बेगूसराय में ग्यारहवे नेशनल फाइलेरिया सिंपोजियम अयोजन में लोगों को दिया प्रमाण पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में फाइलेरिया विषय पर ग्यारहवें नेशनल सिंपोजियम के अयोजन में शामिल होने वाले को चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर निवास त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर एकदिवसीय आयोजन को सफलता के लिए अपने सभी सहयोगियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद डॉक्टर निवास त्रिपाठी ने व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोग का जो केंद्र बेगूसराय आयुर्वेद महाविद्यालय में चल रहा है वह अभूत पूर्ण ढंग से सफल है। इसकी सफलता को देखते हुए महाविद्यालय परिसर में ब्रिटेन एवं साउथ अफ्रीका के विद्वानों का आना और आयोजन का अभूतपुर ढंग से सफल होना अपने आप में एक ऐतिहासिक सफलता है। प्राचार्य डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर एक वर्कशॉप आयोजित था जिसमें ऑडियो विजुअल सिस्टम से एक सिंपोजियम भी आयोजित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षको चिकित्सकों एवं छात्रों ने हिस्सा लिया और फाइलेरिया रोग पर विदेशी विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों के बीच यह प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Leave a Comment

और पढ़ें