प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में सरकारी जनकल्याण योजनाओं को समाज के अंतिम लोगों तक पहुंच सके और उन्हें क्या जरूरत है इसको लेकर संवाद कार्यक्रम कर लोगों से फीडबैक ले रहे हैं। इसी कड़ी में डीएम रोशन कुशवाहा आज सदर प्रखंड के लाखो पंचायत स्थित कर्पूरी हाई स्कूल परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमें बिहार सरकार के द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को सुलभ कराने,उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव प्राप्त किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर तक पदाधिकारी अलग-अलग शिड्यूल्ड के हिसाब से जाकर जनसंवाद करेंगे।इसका मुख्य उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाए।कई बार देखा गया है कि जानकारी के आभाव में पात्र लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। जन संवाद में लोगों से मिलकर उनका सुझाव प्राप्त किया जा रहा है।हम लोग चाहते हैं कि लोगों के बीच में ये जाने और समझें की उनको क्या आवश्यकता है।उपर जो योजना बनती है उसके हिसाब से नीचे के लोगों को लाभ मिलता है। लेकिन अब यह इच्छा है कि नीचे से लोगों को जो आवश्यकता है। समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों की क्या आवश्यकता है उसकी सूची बनाकर सरकार तक पहुंचाया जाए।उस हिसाब से काम किया जाए।जमीन से जुड़ी बात हम लोगों तक पहुंचेगी तो उसको हल करने में आसानी होगी।
बाईट-रौशन कुशवाहा,जिला अधिकारी बेगूसराय